सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 के ट्रेड से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी 46 अंक टूटकर खुल सकता है. वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बावजूद एशियाई स्टॉक्स बुधवार को कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. पेश हैं टेक्निकल एनालिस्ट्स के वे चार सुझाव, जो नियर-टर्म में बंपर रिटर्न दे सकते हैं.
ओशो कृष्णन, आनंद राठी के सुझाव
ITC | खरीदें | स्टॉप लॉस : 226 रुपये | लक्ष्य : 254 रुपये
SAIL | खरीदें | स्टॉप लॉस : 114 रुपये | लक्ष्य : 128 रुपये
मुदित गोयल, SMC के सुझाव
IDFC First Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 51 रुपया | लक्ष्य : 56 रुपया
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए सुझाव एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज द्वारा पेश किए गए हैं. मनी9 और उसका प्रबंधन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. मनी9 की सलाह है कि किसी भी स्टॉक को खरीदने, बेचने या होल्ड करने का फैसला लेने से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
Published - October 27, 2021, 09:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।