Ami Organics Listing: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर 610 रुपये की इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 48 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर (Ami Organics Share) 47.87 फीसदी के प्रीमियम के साथ 902 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 49.18 फीसदी के प्रीमियम के साथ 910 रुपये पर लिस्ट हुआ.
दिखी मुनाफावसूली
अच्छे-खासे प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद लोगों की मुनाफावसूली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में 10 बजकर 20 मिनट पर एमी ऑर्गेनिक्स का शेयर बीएसई पर 1.88 फीसदी या 16.95 रुपये की गिरावट के साथ 885.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, एनएसई पर इस समय यह शेयर 0.66 फीसदी या 6 रुपये की गिरावट के साथ 904 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
गौरतलब है कि इस इश्यू को निवेशकों द्वारा एक सितंबर से तीन सितंबर के दौरान 64.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 65.43 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज की तुलना में 42.22 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
सभी निवेशक समूहों में से गैर-संस्थागत निवेशकों के समूह ने इस इश्यू को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया था. इस समूह में इश्यू को 154.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदार वाली श्रेणी में इश्यू को 86.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू 13.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।