इस इश्यू को निवेशकों द्वारा एक सितंबर से तीन सितंबर के दौरान 64.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
Ami Organics IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का आईपीओ एक सितंबर को खुलकर 3 सितंबर को बंद हो गया है. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह आईपीओ बिडिंग के अंतिम दिन कुल 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 65.43 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज की तुलना में 42.22 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. सभी निवेशक समूहों में से गैर-संस्थागत निवेशकों के समूह ने इस इश्यू को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया. इस समूह में इश्यू को 154.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदार वाली श्रेणी में इश्यू को 86.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू 13.36 गुना सब्सक्राइब हुआ.
आईपीओ वॉच के अनुसार, इस इश्यू के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 105 रुपये है. यह बताता है कि यह इश्यू अनलिस्टेड ग्रे मार्केट में 708 से 715 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अपने IPO के प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से 569.63 करोड़ रुपये जुटाएगी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 603-601 रुपये था. इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजी की जरूरतों और कर्ज को चुकाने में किया जाएगा.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO के लिए लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने इस इश्यू पर न्यूट्रल और मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने खरीदारी करने की राय दी थी. एंजेल ब्रोकिंग ने कहा था कि कंपनी के पास पहले से ही प्रमुख API (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रेडिएन्ट्स) में 70% -90% की बड़ी हिस्सेदारी है, जो निकट भविष्य में विकास को सीमित कर सकती है.