Ami Organics IPO News: एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसके IPO का प्राइस बैंड 603-601 रुपये रहेगा. स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का तीन दिन चलने वाला IPO 1 सितंबर को खुलेगा और ये 3 सितंबर को बंद होगा.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 100 करोड़ रुपये जुटाने के बाद Ami Organics ने अपने फ्रेश इश्यू साइज को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है.
569 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अपने IPO के प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से 569.63 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजी की जरूरतों और कर्ज को चुकाने में किया जाएगा.
इश्यू साइज का करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बकाया 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO के लिए लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.