एफल इंडिया (Affle India) के शेयरों पर गुरुवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और ये 4,180 रुपये के भाव पर पहुंच गए. एफल इंडिया (Affle India) के शेयरों में ये तेजी कंपनी के बोर्ड के शेयरों के स्प्लिट करने को मंजूरी दिए जाने की खबर के साथ आई. कंपनी के बोर्ड ने शेयरों के 1:5 के रेशियों में स्प्लिट को मंजूरी दी है. इससे बड़े पैमाने पर शेयरहोल्डर बेस और लिक्विडिटी तैयार होगी. स्टॉक स्प्लिट को हालांकि शेयरहोल्डर्स और दूसरे एप्रूवल अभी मिलने बाकी हैं.
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटने को मंजूरी दी है. एफल इंडिया (Affle India) ने कहा है कि इसके लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 अक्टूबर 2021 है.
एफल इंडिया (Affle India) एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसके पास एक प्रॉपराइटरी कंज्यूमर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जो कि मोबाइल एडवर्टाइजिंग के जरिए कंज्यूमर एक्वीजिशन, एंगेजमेंट और ट्रांजैक्शंस मुहैया कराता है.
मौजूदा फिस्कल की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 90 फीसदी बढ़कर 35.73 रुपये पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 18.77 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर, इसकी नेट सेल्स 69.85 फीसदी बढ़कर 152.47 करोड़ रुपये हो गई है जो पहले 89.77 करोड़ रुपये थी.
एफल इंडिया (Affle India) के शेयरों ने 5 मार्च 2021 को 6,287 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था, साथ ही 2,334.25 रुपये के साथ इसने 24 अगस्त 2020 को अपना 52 हफ्ते का लो बनाया था.