आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 29 सितंबर को खुल रहा है. तीन दिनों तक चलने वाला यह इश्यू 1 अक्टूबर को बंद होगा. निवेशकों को ध्यान में रखते हुए IPO का प्राइस बैंड 695-712 रुपये तय किया गया है. इस IPO से पहले चिराग मीडिया ने फंड हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, बालसुब्रमण्यन ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एसेट मैनेजमेंट के IPO की जानकारी दी.
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी बाजार हिस्सेदारी के लिए इन ऑर्गेनिक ग्रोथ पर ध्यान देगी, उन्होंने जवाब दिया कि ‘इस समय ऐसी कोई योजना नहीं है.’ फंड हाउस के पिछले बायआउट्स की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने कहा कि ‘फर्म ने पिछले कुछ सालों में एप्पल एमएफ, एलायंस एमएफ और आईएनजी एमएफ का अधिग्रहण किया है. भविष्य में कोई अवसर मिलता है तो हम इस पर विचार करेंगे. हमारा फोकस ऑर्गेनिक ग्रोथ पर है. इनऑर्गेनिक ग्रोथ का मतलब है खुद की बिजनेस एक्टिविटी के बजाय मर्जर और टेकओवर से ग्रोथ करना.
बालासुब्रमण्यम ने फिनटेक प्लेयर्स से प्रतिस्पर्धा का भी स्वागत करते हुए कहा कि ज्यादा प्लेयर्स इंडस्ट्री को बढ़ाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम 23 सालों के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ सबसे स्थापित खिलाड़ियों में से एक हैं. ये कुछ ऐसा है जिसने हमें एक लाभप्रद स्थिति (advantageous position) में ला दिया है. मुझे नहीं लगता कि नए प्लेयर्स कोई खतरा हैं. हम अपना साइज और एसेट बढ़ाना जारी रखेंगे.
सेबी के कॉस्ट रेशनलाइजेशन पर फोकस से प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रभाव को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओवरऑल कॉस्ट स्ट्रक्चर के साथ-साथ एक्सपेंस स्ट्रक्चर में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हम इक्विटी को बिल्ड कर रहे हैं और सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की स्ट्रांग बुक के साथ और अधिक ग्राहकों जोड़ रहे हैं. हमारे पास एडवांटेज यह है कि एडिशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी किए बिना स्केल गेन कर रहे हैं. ऑपरेटिंग लीवरेज ओवरऑल प्रोफिटेबिलिटी और रेवेन्यू को इंप्रूव करने में मदद कर रहा है.
फंड हाउस की बाजार हिस्सेदारी 8-10 फीसदी के दायरे में बनी हुई है. आप इसे सुधारने की योजना कैसे बना रहे हैं? इस सवाल के जवाब में बालासुब्रमण्यम ने कहा, पिछले 10 सालों में हमारी बाजार हिस्सेदारी 5 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी हो गई है. हमारा फोकस बी-30 (30 शहरों से आगे) में अपनी उपस्थिति को गहरा करने और अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने पर होगा. हमारा फोकस ब्रांच नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर रहेगा. ग्राहकों को उनके गोल को पूरा करने के लिए SIP के जरिए वेल्थ क्रिएट करने पर भी हमारा फोकस होगा.