Aditya birla sun life IPO Allotment Status: आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के IPO में शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया बुधवार को पूरी होने की उम्मीद है. 2768 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के IPO को 5.25 गुना अभिदान मिला है. इस आईपीओ को पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 10.36 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 4.39 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी के लिए 3.24 गुना अभिदान मिला है.
इस आईपीओ के तहत 38,880,000 इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के IPO के तहत 3,88,80,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तौर पर पेश किए गए. इसमें से 28,50,880 शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल और 3,60,29,120 शेयर सन लाइफ AMC की तरफ से थे. आइए जानते हैं कि इस आइपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने की क्या प्रक्रिया है.
BSE की वेबसाइट से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
स्टेप 1. https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
स्टेप 2. उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
स्टेप 3. फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम ‘ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC LIMITED’ डालना होगा.
स्टेप 4. अपना ऐप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करें.
स्टेप 5. अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
स्टेप 6. ‘I’m not a robot’ के आगे के चेकबॉक्स में क्लिक करें.
स्टेप 7. अब आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से इस तरह चेक करें स्टेटस
स्टेप 1. वेबसाइट https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर जाएं.
स्टेप 2. ड्रापडाउन में कंपनी का नाम चुनें.
स्टेप 3. इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
स्टेप 4. एप्लीकेशन के प्रकार में ASBA और non-ASBA में से चयन करें.
स्टेप 5. अब कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. अब अगर शेयर अलॉट हुआ होगा तो स्टेटस दिख जाएगा.
कंपनी के बारे में जानें
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC सितंबर 2011 से क्वॉर्टर्ली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. साथ ही मार्च 2018 से यह सबसे बड़ी नॉन-बैंक एफिलिएटेड AMC है. कंपनी का पूरा जोर निवेश में कंसिस्टेंसी, डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के विस्तार, ब्रांड और बेहतर कस्टमर सर्विस पर है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ AMC के बीच एक संयुक्त उद्यम है. कंपनी ने जून 2021 तक अपने म्यूचुअल फंड (घरेलू फंड-ऑफ-फंड (FoF) को छोड़कर), पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, ऑफशोर और रियल एस्टेट ऑफरिंग्स के तहत कुल 2,93,642 करोड़ रुपये का AUM मैनेज किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।