Aditya Birla AMC के IPO में निवेश से पहले रखें इन 9 बातों का ध्‍यान

Aditya Birla AMC: IPO 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 1 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. साथ ही एंकर बुक 28 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा.

Aditya Birla AMC:

डिजिटल सेवा को चलाने वाला एक केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर कहलाता है. यह हर महीने लगभग 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेनदेन करता है.

डिजिटल सेवा को चलाने वाला एक केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर कहलाता है. यह हर महीने लगभग 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेनदेन करता है.

Aditya Birla AMC: आदित्य बिड़ला ग्रुप की एएमसी यूनिट आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Aditya Birla AMC) 29 सितंबर को अपने IPO को लॉन्च करने के लिए तैयार है, आपको बता दें यह IPO इस साल का अब तक का 43 वां IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) होने वाला है. म्यूचुअल फंड कंपनी अपने इस IPO के जरिए 2,768.26 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी. अगर आप भी इस AMC के IPO में पैसे लगाने की सोच रहे हैं, तो इन 9 बातों का जरूर ध्यान रखें.

1- ओपन और क्लोज डेट

यह IPO 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसमें 1 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. साथ ही एंकर बुक 28 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी.

2- प्राइस बैंड

एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.

3- लॉट साइज

इस IPO के लिए निवेशक कम से कम 20 इक्विटी शेयरों के लिए या इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट या 280 शेयरों के लिए 1,99,360 रुपये में आवेदन कर सकता है.

अपर प्राइस बैंड 712 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14240 रुपये निवेश करने होंगे. इसके बाद 20 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा.

4- इश्यू साइज

इस आईपीओ के जरिये आदित्य बिड़ला कैपिटल 28.51 लाख और सन लाइफ AMC 3.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा.

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी में आदित्य बिड़ला कैपिटल और सनलाइफ फाइनेंशियल इंक मिलकर उसकी कुल चुक्ता पूंजी के 13.5% के बराबर की हिस्सेदारी बेचेगी.

5- इश्यू का उद्देश्य

क्योंकि पूरा इश्यू एक ओएफएस (OFS) है, इसलिए कोई भी आय कंपनी की बैलेंस शीट में नहीं आएगी.

6- रिटेल निवेशकों के लिए इसमें क्या है

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के इस IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIP निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा, जबकि 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.

7- जानिए कंपनी के बारे में

आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC असल में आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की इंवेस्टमेंट प्रबंधन यूनिट है. कंपनी ने जून 2021 तक अपने म्यूचुअल फंड (घरेलू फंड-ऑफ-फंड (FoF) को छोड़कर), पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, ऑफशोर और रियल एस्टेट ऑफरिंग्स के जरिये कुल 2,93,642 करोड़ रुपये का AMU प्रबंधित किया है.

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक फंड हाउस को मार्च 2018 से QAAUM (क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) द्वारा भारत में सबसे बड़े नॉन-बैंक एफिलिएटेड AMC के रूप में स्थान दिया गया है और QAAUM के द्वारा सितंबर 2011 से भारत में चार सबसे बड़े AMC के रूप में भी स्थान दिया गया है.

31 मार्च, 2021 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर के लिए, कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2019 में 1,407.25 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 1,205.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. साथ ही इसी अवधि के दौरान, टॉप-लाइन में मंदी के बावजूद, कंपनी का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2019 के 446.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 526.28 करोड़ रुपये हो गया है.

8- आईपीओ के मर्चेंट बैंकर्स और रजिस्ट्रार

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं साथ ही इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies Private Ltd के द्वारा किया गया है

9- इश्यू टाइमलाइन

इश्यू के 6 अक्टूबर तक अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप देने की संभावना है, साथ ही रिफंड का इनिशियलाइज़ेशन 7 अक्टूबर तक होगा.

जिन लोगों को शेयर आवंटित किए जाएंगे उनके डिमैट अकाउंट में 8 अक्टूबर को शेयर नजर आने लगेंगे. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के 11 अक्टूबर, 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है.

Published - September 24, 2021, 04:46 IST