अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने बीते बुधवार को दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी है. उच्च खर्चों के कारण सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के समेकित लाभ में 55.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 194.54 करोड़ रुपये रही है. अडानी एंटरप्राइजेज ने BSE को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी समान अवधि में 435.73 करोड़ रुपये का समेकित लाभ कमाया था.
हालांकि, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 13,597.10 करोड़ रुपये हो गई. वहीं एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,312.14 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल खर्च 8,788.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,408.53 करोड़ रुपये हो गया.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि, AEL खुद को भारत का सबसे सफल इनक्यूबेटर साबित करना जारी रखता है. उन्होंने कहा, AEL उन कंपनियों की अवधि को बढ़ा रहा है जो इनक्यूबेट कर रही हैं और जिस गति से उन्हें इनक्यूबेट किया जा रहा है, उसमें तेजी ला रहा है. हमारा मानना है कि डिजिटलीकरण अब तक का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसाय परिवर्तन का वाहन बन गया है.
AEL के मौजूदा बिजनेस पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं और इस साल, कंपनी ने एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए कई नए व्यवसाय शुरू किए हैं. जिनमें इनमें डिजिटल कंज्यूमर एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म, नेटवर्क एयरपोर्ट इकोसिस्टम, ग्रीन डेटा सेंटर और एडवांस रोड, मेट्रो और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल हैं. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड अडानी समूह की प्रमुख कंपनी है.
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ), अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस जैसे यूनिकॉर्न का सफलतापूर्वक निर्माण करने के बाद कंपनी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।