Glenmark Life Sciences IPO: पैसा लगाने से पहले जानिए 9 काम की बातें

IPO News Update: इस फार्मा केमिकल कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड 695-720 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है.

these 5 ipos are opening in first half of november

इस साल अब तक 41 कंपनियां अपने IPO पेश कर के 66,915 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. आइए नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में आने वाले IPO के बारे जानते हैं

इस साल अब तक 41 कंपनियां अपने IPO पेश कर के 66,915 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. आइए नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में आने वाले IPO के बारे जानते हैं

Glenmark Life Sciences IPO: फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का 1,513.60 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते आ रहा है. आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है. आइए इस आईपीओ से जुड़ी 9 महत्वपूर्ण बातें जानते हैं, जिससे आपको अपना निर्णय लेने में मदद मिलेगी.

इस तारीख को खुलेगा आईपीओ

Glenmark Life Sciences का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा.

प्राइस बैंड (Price band)

इस फार्मा केमिकल कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 695-720 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है.

लॉट साइज (Lot size)

इस आईपीओ में एक लॉट 20 शेयरों का है. अर्थात निवेशक न्यूनतम 20 शेयरों या इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के उच्च स्तर के अनुसार इस आइपीओं के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14,400 रुपये लगाने होंगे. एक खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स या 260 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है, जिसका मूल्य 1,87,200 रुपये होगा.

इश्यू साइज (Issue size)

1,513.60 करोड़ रुपये के इस IPO में 1,060 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसके अलावा 453.60 करोड़ रुपये के 63,00,000 शेयर Glenmark Pharmaceuticals द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होंगे.

रिटेल निवेशकों के लिए यहां है मौका

कुल ऑफर का 50 फीसद तक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है. इसके अलावा खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसद और शेष 15 फीसद गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है.

जानिए क्या काम करती है कंपनी

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) की अग्रणी निर्माता कंपनी है। कंपनी हृदय रोग (CVS), केंद्रीय तंत्रिका तंत्र रोग (CNS), दर्द प्रबंधन, मधुमेह, जठरांत्र संबंधी विकार, संक्रमण-रोधी और अन्य चिकित्सीय क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले APIs का विकास, निर्माण और आपूर्ति करती है। वर्तमान में इसकी गुजरात और महाराष्ट्र दो-जो जगह विनिर्माण इकाईयां हैं.

लिस्टिंग (listing)

शेयर बाजार में Glenmark Life Sciences के शेयरों के 6 अगस्त को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर (Book Running Lead Managers)

गोल्डमैन सैस (Goldman Sachs), कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), एसबीआई कैपिटल (SBI Capital), बीओएफए सिक्योरिटीज (BofA Securities), डीएएम कैपिटल (DAM Capital) और बीओबी कैपिटल (BOB Capital) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, के फिनटेक (KFintech) इश्यू का रजिस्ट्रार है।

इस महीने का तीसरा आईपीओ

Glenmark Life Sciences का यह IPO जुलाई में आने वाला तीसरा आईपीओ होगा। इससे पहले जीआर इफ्राप्रोजेक्ट्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोमैटो और तत्व चिंतन फार्मा के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं।

Published - July 21, 2021, 01:28 IST