टॉप 10 में से 8 कंपनियों का m-cap 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Market Capitalisation: TCS का मार्केट कैप 56,133.1 करोड़ रुपये बढ़कर 12,80,574.59 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ वह सबसे कीमती कंपनियों की टॉप गेनर रही

How many types of bonds are there and how to invest, these are the advantages of investing in bonds

जीरो कूपन बॉन्ड में कंपनी आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देती है.

जीरो कूपन बॉन्ड में कंपनी आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देती है.

देश की 10 सबसे कीमती कंपनियों में से आठ के मार्केट वैल्युएशन में बीते हफ्ते कुल 1,60,408.24 करोड़ रुपये की बढ़त हुई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की कीमतों में सबसे अधिक बढ़त हुई. TCS का मार्केट कैप 56,133.1 करोड़ रुपये बढ़कर 12,80,574.59 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ वह सबसे कीमती कंपनियों की टॉप गेनर रही.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत 35,310.7 करोड़ रुपये चढ़कर 13,59,652.06 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस दौरान इंफोसिस का मार्केट कैप 23,521.63 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,26,419.85 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, HDFC बैंक में यह 8,43,703.53 करोड़ रुपये बढ़कर 17,370.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

देश के बड़े कर्जदाता HDFC का मार्केट कैप 13,304.96 करोड़ रुपये का इजाफा करते हुए 4,88,217.12 करोड़ रुपये हो गया. FMCG की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) की कीमत 7,671.41 करोड़ रुपये चढ़कर 5,64,782.42 करोड़ रुपये हो गई. ICICI बैंक का वैल्यूएशन 5,321.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,88,351.01 करोड़ रुपये पहुंच गया. कोटक महिंद्रा में यह 1,774.49 करोड़ रुपये उछलकर 3,54,482.6 करोड़ रुपये हो गया.

टॉप 10 कंपनियों के बीच पिछले हफ्ते केवल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. स्टेट बैंक की कीमत 3,837.58 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,84,963.12 करोड़ रुपये पर आ गई. वहीं, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,288.54 करोड़ रुपये घटकर 3,71,340.29 करोड़ रुपये हो गया.

Published - August 15, 2021, 07:26 IST