राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) के शेयर सोमवार को तब सुर्खियों में आए, जब कंपनी ने बाजार को बताया कि दिग्गज स्टॉक पिकर राकेश झुनझुनवाला ने CCD के माध्यम से कंपनी में 30.90 करोड़ रुपये तक का निवेश किया है. इसके बाद शुरुआती कारोबार में शेयर 5% उछलकर 716.90 रुपये पर जा पहुंचा, जबकि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 0.60% की तेजी के साथ 52,901 अंक पर था.
515 रुपये पर की खरीदारी
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स ने कहा कि बोर्ड ने राकेश झुनझुनवाला को निजी प्लेसमेंट के आधार पर तरजीही आवंटन के माध्यम से अधिकतम 30,90,00,000 रुपये तक की राशि के लिए unsecured compulsory convertible debentures जारी करने की मंजूरी दी है. कंपनी 515 रुपये प्रति CCD की कीमत पर 6,00,000 CCD जारी करेगी. बता दें कि दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) को भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता है.
शेयरों में बदलेंगे CCD
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स ने आगे बताया कि प्रत्येक सीसीडी पर 15% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर होगी. आवंटन की तारीख से 18 महीने बाद सीसीडी को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया जाएगा.
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर, जो पहले राघव रैमिंग मास लिमिटेड थी, एक रैमिंग मास मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. यह सिलिका रैमिंग मास, क्वार्ट्ज पाउडर और गैल्वनाइज्ड आयरन (जीआई) शीट के निर्माण और बिक्री के कारोबार में लगी हुई है.
पिछले पांच वर्षों के दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग 1,800% और पिछले एक वर्ष में 2 अगस्त, 2021 तक 610% की वृद्धि हुई है. 30 जून को समाप्त नवीनतम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 4.28 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की शुद्ध बिक्री भी सालाना आधार पर दोगुनी से अधिक 20.61 करोड़ रुपये हो गई.