Fixed Deposit के बदले लोन या OD लेते वक्त याद रखें ये 9 बातें

सेविंग्स अकाउंट रखने वाला कोई भी शख्स Fixed Deposit के बदले लोन ले सकता है. इसके लिए सैलरी या क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है.

Fixed Deposit, FD, OD, Overdraft, loan against FD, bank, interest rate

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

गोल्ड ज्वैलरी के बदले लोन की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, बैंक Fixed Deposits (FD) के बदले भी लोन देते हैं. आप FD के बदले ओवरड्राफ्ट भी हासिल कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट और FD पर लोन ऐसे दो विकल्प हैं जिनके जरिए आप Fixed Deposits पर लोन ले सकते हैं.

Fixed Deposits के बदले ओवरड्राफ्ट की सीमा डिपॉजिट की रकम से कम होती है, लेकिन इस पर चुकाया जाने वाला ब्याज FD रेट से ज्यादा ज्यादा होता है.

लेकिन, FD पर लोन या ओवरड्राफ्ट लेने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

विद्ड्रॉल नहीं

1. आपको पैसे निकालने या FD तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे केवल बैंक के पास गिरवी रख दिया जाता है. FD की 90-95% रकम ही लोन के तौर पर मिलती है.

2. सेविंग्स अकाउंट रखने वाला कोई भी शख्स अपनी FD के बदले लोन ले सकता है. इसके लिए सैलरी या क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है.

90-95% ही मिलेगा कर्ज

3. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में आप अपनी FD लिमिट का अधिकतम 90% ही पैसा ले सकते हैं. अगर आपके पास 1 लाख रुपये की FD है तो आपको OD के तौर पर अधिकतम 90,000 रुपये ही मिलेंगे. साथ ही इस रकम पर आपको ब्याज चुकाना पड़ेगा.

4. लोन लेने के लिए आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी नहीं है. Fixed Deposits के बदले लिए जाने वाले लोन पर कम ब्याज दर देनी पड़ती है और इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाती है.

टैक्स सेविंग FD 

5. 5 साल के टैक्स सेविंग Fixed Deposit वाले लोग अपनी FD पर लोन नहीं ले सकते हैं. सामान्य Fixed Deposits पर ही लोन या OD मिलता है.

6. जब कोई शख्स Fixed Deposit के बदले लोन लेता है तो बैंक FD को कोलेट्रल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. अगर Fixed Deposit होल्डर डिफॉल्ट कर जाता है तो बैंक आमतौर पर उसकी FD रख लेते हैं.

कॉरपोरेट FD पर क्या मिलेगा लोन?

7. किसी कंपनी की FD पर भी लोन या OD मिल सकता है.

8. FD के बदले लोन लेने के लिए बैंक आमतौर पर FD के रेट से 2-3% ज्यादा पैसे लेते हैं. हालांकि, देश का सबसे बड़ा बैंक SBI FD पर लोन या ओवरड्राफ्ट लेने पर FD के रेट से 1 फीसदी ज्यादा पैसे लेता है.

3 महीने बाद मिलेगा लोन

9. Fixed Deposit करवाने के तीन महीने बाद आप ओवरड्राफ्ट या लोन ले सकते हैं. लेकिन, लोन की ये रकम FD की रकम से 75% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप FD कराने के 12 महीने बाद लोन ले रहे हैं तो बैंक आपको 90% तक लोन दे देता है.

Published - May 30, 2021, 04:30 IST