Loan Against FD: पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो Fixed Deposit के बदले ले सकते हैं लोन, ये है पूरी प्रक्रिया

पिछले साल शुरू हुई कोविड महामारी के बाद से कई लोगों को वित्तीय दिक्कत से गुजरना पड़ा है, ऐसे में आप FD के बदले लोन ले सकते हैं.

NPS, retirement planning, annuity, pension, National pension system

PTI

PTI

पिछले साल कोविड-19 देश में फैलना शुरू होने के बाद से देश में आम लोगों को बड़ी आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ी हैं. पिछले साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों को या तो नौकरी गंवानी पड़ी या फिर सैलरी में कटौती का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में कई लोगों को वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है. लेकिन, अगर आप ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप Fixed Deposit (FD) का इस्तेमाल इस मुश्किल से निपटने में कर सकते हैं. दरअसल, आप अपने Fixed Deposit पर लोन ले सकते हैं.

यहां हम आपको बता रहे हैं कि नकदी की कमी के वक्त FD पर लोन आपके लिए कैसे मददगार साबित हो सकते हैं.

क्या होता है FD पर लोन?
फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है. इसमें निवेशक अपने Fixed Depositट को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रख सकते हैं. इसके बदले में बैंक उन्हें लोन देता है. लोन की रकम FD के अमाउंट पर निर्भर करती है.

ये लोन आपकी FD की रकम का 90-95 फीसदी तक हो सकता है. यानी अगर आपकी FD 1 लाख रुपये की है तो आप इसके बदले में 90 से 95,000 रुपये तक लोन हासिल कर सकते हैं.

कौन कर सकता है कि FD पर लोन के लिए एप्लाई?
बैंक में Fixed Deposit (FD) रखने वाले हर किसी को इसके बदले लोन मिल सकता है. यदि किसी नाबालिक के नाम पर FD है तो आप उस पर लोन नहीं ले सकते हैं. इसके अलावा, 5 साल की टैक्स-सेविंग FD पर भी लोन नहीं लिया जा सकता है.

HDFC बैंक सिक्योरिटीज के बदले कम से कम 2 लाख रुपये का लोन देता है. बैंक शेयरों, म्यूचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), गोल्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट (GDC), किसान विकास पत्र जैसी सिक्योरिटीज पर भी लोन दे रहा है.

ICICI बैंक भी FD पर लोन की सुविधा दे रहा है. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 90 फीसदी तक लोन दे रहा है.

इसके अलावा, देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन सुविधा दे रहा है.

कितना ब्याज लेते हैं बैंक?
अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज के मुकाबले 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है.

Published - April 28, 2021, 01:30 IST