जब आप लोन लेते हैं तो बैंक या फाइनेंस कंपनियां पहले आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक करती हैं. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि ये सिबिल स्कोर (Cibil Score) आखिर होता क्या है? वहीं इसका लोन से क्या संबंध है. आइए आपको बताते हैं.
व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल का आइना कहा जाने वाला क्रेडिट स्कोर (Cibil Score) 3 अंको का नंबर है. इसकी रेंज 300 से 900 के बीच होती है. आपके सिबिल रिपोर्ट के ‘Accounts’ और ‘Enquiries’ सेक्शन से मिलती क्रेडिट हिस्ट्री से निकाला जाता ये नंबर किसी भी बैंक और फाइनेंस संस्था के लिए महत्वपूर्ण होता है.
आपके लोन मंजूर होने या रिजेक्ट होने में इसका 90% योगदान रहता है. किसी व्यक्ति ने अपने कर्ज की अदायगी कैसे की है या तमाम तरह के बिलों का रिपेमेंट करने में उसका रवैया कैसा रहा है, इन्हीं बातों से क्रेडिट स्कोर तैयार किया जाता है.
बैंक या फाइनेंशियल संस्था लोन देने से पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक करती है. सिबिल स्कोर 900 के जितना करीब होगा, ग्राहक को कर्ज मिलने की उम्मीद उतनी ज्यादा बढ़ जाती है.
750 से ज्यादा सिबिल स्कोर (Cibil Score) वाली व्यक्ति को लोन मिलने की संभावना 90% रहती है. इससे कम स्कोर वाले व्यक्ति को लोन मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
कम स्कोर वाले लोगों को ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट देने के बाद भी लोन मिलने की संभावना कम रहती है.
सिबिल रिपोर्ट एक वित्तीय दस्तावेज है. जो किसी व्यक्ति के क्रेडिट व्यवहार/क्रेडिट हिस्ट्री को सभी प्रकार के क्रेडिट और बैंको के संबंध में दर्शाता है. इस रिपोर्ट में 5 प्रमुख भाग शामिल हैं, जिसमें सिबिल स्कोर (Cibil Score), व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क जानकारी, क्रेडिट अकाउंट जानकारी और हार्ड इन्क्वायरी की जानकारी होती है.
आपकी सिबिल रिपोर्ट कुछ प्रमुख वित्तीय आंकड़ों जैसे कि आपके बैंक बैलेंस, वार्षिक वेतन, बचत, निवेश, भुगतान किए गए बिल इत्यादि को ध्यान में नहीं रखती है.
आप कितनी लोन या क्रेडिट लेने के काबिल है वो जानने के लिए आपकी इनकम, करंट EMI और क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर किसी बैंक या संस्था के क्रेडिट पोलिसी नियमानुसार होता है तो आपके डॉक्युमेन्ट्स चेक किये जाते है और आपको कितना लोन मिल सकती है उसके नतीजे पर पहुंचा जाता है.
सिबिल की वेबसाइट (www.cibil.com) पर जाकर आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते है. नए युजर्स के लिए अभी 10% डिस्काउंट स्कीम चल रही है. सिबिल की वेबसाइट पर 3 प्रकार के प्लान्स दिए गए है, जिसमें सबसे बेसिक प्लान 550 रुपये में एक महीने की अवधि के लिए उपलब्ध है.
आप 10% डिस्काउंट ऑफर से 500 रुपये में अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं. इसके अलावा 800 रुपये में स्टेंडर्ड और 1200 रुपये में प्रीमियम प्लान भी उपलब्ध हैं. आप बैंकिंग सर्विसेस एग्रीगेटरों की वेबसाइट पर भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.