पर्सनल लोन लेकर देश-विदेश घूमने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म पैसाबाजार की ओर से किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है. सर्वे में यह बात सामने आई है कि जनवरी और जून 2023 के बीच लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा ट्रैवल के लिए हुआ है. हर 5 में से एक व्यक्ति ने घूमने के लिए पर्सनल लोन लिया है. दिलचस्प बात यह है कि लोग लोन लेकर दुबई, थाईलैंड और यूरोप जैसे देश भी लोग घूमने गए.
सर्वे के अनुसार साल के पहले तीन महीने यानी जनवरी से मार्च 2023 के बीच छुट्टियां मनाने के लिए 16 फीसद लोगों ने लोन लिया था, जबकि जून तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 24 फीसद हो गया था. पैसाबाजार के को-फाउंडर और सीईओ नवीन कुकरेजा का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में उपभोक्ताओं को यात्रा और छुट्टियों समेत कई अन्य जरूरतों के लिए लोन लेते देखा गया है.
इन देशों की यात्रा के लिए लिया कर्ज
सर्वे के मुताबिक दुबई, थाईलैंड और यूरोप में छुट्टियां बिताने के लिए सबसे ज्यादा कर्ज लिया, जबकि देश में लोन लेकर लोग सबसे ज्यादा गोवा, हिमाचल और उत्तराखंड गए. साल की पहली छमाही यानी जनवरी से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां होने से सबसे ज्यादा लोगों ने हॉलिडे लोन लिया था.
वेतनभोगियों ने सबसे ज्यादा लिया लोन
सर्वे में पाया गया कि हॉलीडे लोन लेने वालों में वेतनभोगी व्यक्तियों की संख्या सबसे ज्यादा थी. करीब 74 फीसद कर्ज लेने वाले लोग ऐसे थे जो वेतनभोगी थे और उन्होंने घूमने के लिए लोन लिया था. वहीं स्वरोजगार पेशेवरों की संख्या करीब 14 फीसद और 12 फीसद व्यवसायियों ने इस लोन का विकल्प चुना था.
घर के नवीनीकरण के लिए भी लिया कर्ज
सर्वे के मुताबिक 31 फीसद ऐसे लोग थे जिन्होंने घर के नवीनीकरण के लिए लोन लिया था. इसके अलावा 9 फीसद लोगों ने मेडिकल बिल और 29 फीसद ने शादी, शिक्षा या व्यावसायिक खर्चों को कवर करने के लिए लोन लिया था.