लोन के लिए अच्छे सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर की जरूरत होती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन आसानी से मिल जाता है. क्रेडिट स्कोर बैंक या वित्तीय संस्थान को उधार लेने वाले की साख का मूल्यांकन करने में मदद करता है. क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है. 550 से 750 के बीच का स्कोर ठीक माना जाता है जबकि 550 से नीचे का स्कोर खराब माना जाता है.
आपने कई बार सुना होगा कि खराब क्रेडिट स्कोर होने पर पर्सनल लोन नहीं मिलता है. हालांकि, यह पूरी तरह से सही नहीं है. कई उपाय हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद पर्सनल लोन ले सकते हैं.
EMI भरने की क्षमता साबित करें
क्रेडिट स्कोर के बाद कर्ज के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आमदनी देखी जाती है. खराब क्रेडिट स्कोर होने पर आपको यह साबित करना होता है कि आप ईएमआई चुका सकते हैं. अगर आप बैंक को इस बात का यकीन दिला देते हैं कि आपके पास एक नियमित और स्थायी नौकरी है तो लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
को-साइनर या गारंटर की मदद से करें अप्लाई
खराब क्रेडिट स्कोर होने पर को-साइनर या गारंटर की मदद से लोन हासिल किया जा सकता है. को-साइनर की मदद से आवेदन करने पर बैंक उसके क्रेडिट स्कोर पर गौर करेगा. इसी तरह, गारंटर होने की सूरत में बैंक का इस बात पर भरोसा बढ़ेगा कि आप लोन के भुगतान में चूक नहीं करेंगे.
गिरवी रखना
क्रेडिट स्कोर खराब होने पर संपत्ति गिरवी रखकर भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यह गारंटर की तरह ही है. बस इसमें गारंटर की जगह आपको कोई एसेट बैंक के पास रखनी होती है, जो कि लोन के साथ अटैच हो जाती है. लोन नहीं चुकाने पर बैंक गिरवी रखी एसेट को बेच सकता है.
कम रकम के लोन के लिए आवेदन
खराब क्रेडिट स्कोर होने पर किसी भी तरह के लोन के अप्रूवल में मुश्किल आती है. हालांकि, यदि आप कम रकम का पर्सनल लोन मांगते हैं तो लोन मिल सकता है. इससे कर्ज देने वाले संस्थान का जोखिम कुछ कम हो जाता है क्योंकि लोन की रकम घट जाती है.
क्रेडिट रिपोर्ट की गड़बड़ी सुधारें
कई बार, क्रेडिट रिपोर्ट में त्रुटियां और गलतियां खराब क्रेडिट स्कोर की वजह बन सकती हैं, जिसका असर कर्ज मिलने की संभावनाओं पर पड़ता है. सालभर में कम से कम एक बार क्रेडिट रिपोर्ट ऑनलाइन जरूर चेक करें. अगर किसी तरह की गलती होने पर उसे रिपोर्ट करें.
पर्सनल लोन के बारे में ज्यादा जानकारी या अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें: IIFL Finance