मुद्रा लोन में हैं बड़े धोखे!

सरकार ने बैंकों से मुद्रा लोन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश

मुद्रा लोन में हैं बड़े धोखे!

अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार जिस तेजी से मुद्रा लोन बांट रही है, उसी तेजी से इसमें धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए अब सरकार ने सभी बैंकों से इन मामलों पर कड़ी नजर रखने, और अपने ग्राहकों को मुद्रा लोन से जुड़े धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया है. सरकार ने बैंकों से कहा गया है कि वे ऐसी फर्मों या व्यक्तियों के खाते तुरंत फ्रीज कर दें, जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है. बैंकों को अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करने और धोखे से हड़पे गए पैसों को वापस दिलाने की हर संभव कोशिश करने को भी कहा गया है.

फैलानी होगी जागरूकता
बैंकों को सलाह दी गई है कि वह विशेष अभियान चलाकर ग्राहकों को शिक्षित करें और धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाएं. सभी बैंक शाखाओं में लिखित जानकारी के साथ उचित सलाह प्रदर्शित करने को भी कहा गया है.

मुद्रा लोन का बढ़ रहा है आकार
ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 24 मार्च तक मुद्रा लोन के तहत 40 करोड़ 82 लाख खातों में कुल 23.2 लाख करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है. इस योजना के तहत लगभग 68 फीसदी खाते महिला उद्यमियों के हैं, और 51 फीसदी खाते अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उद्यमियों के हैं.

छोटे उद्यमियों में अधिक लोकप्रिय
मुद्रा योजना ने छोटे पैमाने के उद्यमियों के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन इस योजना के तहत तेजी से मंजूरी या कम ब्याज दरों के बहाने कई बार ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. दरअसल, हाल ही में एक मामला सामने आया था जहां एक स्वयं सहायता समूह की 12 महिलाओं को इस तरह से झांसा देकर 12 लाख रुपए का चूना लगाया गया था.मुद्रा योजना की आठवीं वर्षगांठ पर, साल की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस योजना ने जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हुई है.

पीएमएमवाई में तीन तरह के लोन दिए जाते हैं
शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं.
किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं.
तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं.

आप कैसे ले सकते हैं मुद्रा लोन?
इसके लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा.
अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराए के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे.
इसके बाद, उस बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे आपके काम की विस्तृत जानकारी लेगा.
आपके काम के आधार आधार पर आपको पीएमएमवाई लोन मंजूर करता है.
बैंक मैनेजर आपसे मुद्रा लोन लेने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है.

Published - July 25, 2023, 02:15 IST