अक्टूबर की शुरुआत में IPO मार्केट से मिले-जुले संकेत आने लगे हैं. कई IPO की शानदार लिस्टिंग हुई लेकिन कुछ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.. ऐसा ही एक IPO रहा अपडेटर सर्विसेज का. अपडेटर सर्विसेज की लिस्टिंग ने निराश किया है. कंपनी का IPO इश्यू प्राइस से 5 फीसद के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है.
कंपनी का इश्यू प्राइस 300 रुपए था, जबकि कंपनी की लिस्टिंग NSE पर 285 रुपए के भाव पर हुई है. अपडेटर सर्विसेज के आईपीओ को पिछले हफ्ते बोली के अंतिम दिन 2.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 640 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं.
मनी9 के खास शो ‘वाह..क्या IPO है’ में मार्केट एक्सपर्ट डॉ. रवि सिंह ने कहा है कि जिन लोगों ने IPO में अप्लाई नहीं किया था, उन लोगों फिलहाल निवेश से दूरी बनानी चाहिए क्योंकि शेयर में और गिरावट आ सकती है.
अब बात करते हैं सब्सक्रिप्शन के लिए खुले IPOs की…
Plaza Wires
Plaza Wires का IPO 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसका प्राइस बैंड ₹51-₹54 प्रति शेयर है. इस IPO के जरिए कंपनी की 71.28 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 71.28 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 23 रुपए प्रति शेयर है. मार्केट एक्सपर्ट ने डॉ. रवि सिंह ने प्लाजा बायर्स को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रवि सिंह का मानना है कि शेयर में लम्बी अवधि और लिस्टिंग गेन दोनों के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
Karnika Industries
Karnika Industries में निवेश 5 अक्टूबर तक के लिए खुला है. इसका प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर है. इस IPO से कंपनी की 25.07 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 25.07 करोड़ रुपए मिलेंगे. 4 अक्टूबर को यह IPO 0.73 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम शून्य है.
Vishnusurya Projects and Infra
Vishnusurya Projects and Infra का IPO 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस ₹68 रुपए प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की 49.98 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. यह पूरा फ्रेश इश्यू से होगा. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30 रुपए प्रति शेयर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।