शहर गैस वितरण कंपनी IRM एनर्जी की बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में काफी कमजोर शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 505 रुपये पर पांच फीसद से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध होने के बाद छह फीसद से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
बीएसई पर कंपनी का शेयर 479 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य पर 5.14 फीसद की गिरावट है. बाद में यह 10.88 फीसद की गिरावट के साथ 450.05 रुपये पर आ गया. अंत में कंपनी का शेयर 6.34 फीसद की गिरावट के साथ 472.95 रुपये पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.49 फीसद की गिरावट के साथ 477.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. अंत में यह 6.44 फीसद के नुकसान के साथ 472.45 रुपये पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900.91 अंक या 1.41 फीसद की गिरावट के साथ 63,148.15 अंक पर आ गया. निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 फीसद के नुकसान के साथ 18,857.25 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई पर कंपनी के 3.77 लाख और एनएसई में 54.29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.
IRM एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 27.05 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 545.40 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 480 से 505 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ 1.08 करोड़ नए शेयरों की पेशकश पर आधारित था.
IRM एनर्जी पाइप वाली प्राकृतिक गैस तथा सीएनजी की आपूर्ति करती है. इसका परिचालन गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में है.