बीज प्रोसेसर और आपूर्तिकर्ता विश्वास एग्री सीड्स जल्द ही बाजार में अपनाआईपीओ लॉन्च करने वाला है. एसएमई कैटेगरी का ये आईपीओ 21 मार्च को बोली के लिए खुलेगा, जो 26 मार्च को बंद होगा. गुजरात स्थित इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसके जरिए कंपनी 25.80 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाने की तैयारी में है. इसमें पूरी तरह से 30,00,000 शेयर होंगे.
निवेशकों के पास न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए बोली लगाने का विकल्प होगा, साथ ही इस मात्रा के मल्टीपल तरीके से बोली लगाने का भी मौका होगा. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 137,600 रुपए है. इश्यू का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिसर्व है और बाकी बचा 50 फीसद अन्य निवेशकों को आवंटित किया गया है.
कब पूरा होगा आवंटन?
विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ का आवंटन 27 मार्च, 2024 तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद आईपीओ को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग 1 अप्रैल, 2024 तय की गई है. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ के लिए इस्क एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करता है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत है. वहीं विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ के लिए सनफ्लावर ब्रोकिंग बाजार निर्माता की भूमिका निभा रहा है. कंपनी के प्रमोटर अशोकभाई सिबाभाई गजेरा, भरतभाई सिबाभाई गजेरा, दिनेशभाई माधाभाई सुवागिया और अन्य हैं.
क्या काम करती है विश्वास एग्री सीड्स?
विश्वास एग्री सीड्स लिमिटेड कृषि क्षेत्र में काम करता है, जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी. यह एक व्यापक नेटवर्क के जरिए किसानों को बीजों को प्रोसेस्ड करने और वितरण का काम करता है. कंपनी मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, जीरा, हरे चने और काले चने सहित फसल के बीजों की एक विविध श्रृंखला पेश करती है. इसके अलावा यह कपास, कैस्टोल, बाजरा और मक्का के लिए अनुसंधान संकर बीज प्रदान करता है, साथ ही मिर्च, टमाटर, बैंगन, तरबूज, स्वीट कॉर्न, गोभी, प्याज, धनिया के बीज, मेथी, सरसों, लूसर्न, गाजर जैसे संकर सब्जियों के बीज भी प्रदान करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।