अक्टूबर के महीने में भी IPO बाजार गुलजार रहा. कई कंपनियां IPO लाने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हुए. तो कई कंपनियां IPO बाजार में आने की योजना बना रही है. सबसे पहले बात करते हैं मोतिसंस ज्वेलर्स की. जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 33 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
कंपनी ने यह राशि व्यक्तिगत तथा संस्थागत निवेशकों से जुटाई है. इनमें सुनील कोठारी एंड संस, मनीष पारख, ईशा पारख, मनीष पारख एचयूएफ, राजेश कुमार काबरा, जगदंबा कोल हाउस, प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, रीडिप्रिंट इंटरनेशनल एलएलपी और राजन प्रोपकॉन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
शनिवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, आभूषण कंपनी ने 55 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 33 करोड़ रुपए की कुल राशि के लिए आईपीओ से पहले 60 लाख शेयरों की पेशकश की थी.
सेलो वर्ल्ड का IPO अब बात करते हैं जल्द बाजार में आने वाले सेलो वर्ल्ड के IPO की. घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी विनिर्माता सेलो वर्ल्ड का 1,900 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 अक्टूबर को खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा.
एंकर निवेशक 27 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह निर्गम प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसमें 10 करोड़ रुपए के शेयर पात्र कर्मियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
कंपनी की पांच स्थानों- दमन, हरिद्वार (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडु) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 13 विनिर्माण इकाइयां हैं. कंपनी की एकीकृत परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में 32.2 फीसद बढ़कर 1,796.69 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,359.18 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा, कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में 30 फीसद बढ़कर 285 करोड़ रुपए रहा था.
एसएलएमसी की अगले साल आईपीओ लाने की योजना
सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसएलसीएम) कारोबार विस्तार के लिए करीब 700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 2024 के मध्य में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि एसएलसीएम बैंकरों के साथ बातचीत कर रही है और निदेशक मंडल से आईपीओ योजना के लिए मंजूरी मांगेगी. यह कृषि क्षेत्र का एक विशिष्ट आईपीओ है. कंपनी अपने एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) और भंडारण कारोबार के विस्तार के लिए धन जुटाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि धनराशि प्राथमिक तथा द्वितीयक दोनों बाजारों से जुटाई जाएगी. एसएलसीएम के किसी प्रतिनिधि ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।