देश का नामी समूह टाटा जल्द ही कई आईपीओ लॉन्च कर सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहतर मौका है. कंपनी नए व्यवसायों के लिए पैसे जुटाने के लिए टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बिगबास्केट, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग और टाटा बैटरीज के आईपीओ मार्केट में पेश कर सकती है. समूह की योजना इसके जरिए तीन वर्षों में पूंजी बाजार में पकड़ बनाने की है.
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों और जगुआर लैंड रोवर लक्जरी कार बनाने वाली यूनिट के मूल्य को अनलॉक करने के लिए अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार को दो सूचीबद्ध कंपनियों में बांटने पर भी विचार कर रही है. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा था कि वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और इससे संबंधित निवेश एक यूनिट में रखे जाएंगे. वहीं दूसरी कंपनी में यात्री कार, इलेक्ट्रिक वाहन, जगुआर लैंड रोवर और इससे संबंधित निवेश शामिल होंगे. टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों की दोनों सूचीबद्ध संस्थाओं में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी.
पिछले साल टाटा टेक्नोलॉजीज को किया था लिस्ट
पिछले साल नवंबर में, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज को लिस्ट किया गया था, जो 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सार्वजनिक होने के बाद लगभग दो दशकों में समूह की पहली प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश थी. टाटा टेक एक ऑफर-फॉर-सेल था, जिसके जरिए टाटा मोटर्स ने 2,314 करोड़ जुटाए थे. जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड ने क्रमशः 486 करोड़ और 243 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. आईपीओ को 69 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।