दिग्गज कंपनी शापूरजी पल्लोनजी समूह जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाला है. शापूरजी समूह अपनी कंपनी Afcons Infrastructure के आईपीओ के जरिए 7,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए समूह ने बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया है. यह इंफ्रा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है.
कंपनी ने मार्केट में अपना आईपीओ लाने और पब्लिक से पैसा जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पैक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है. जिसके मुताबिक शेयर की वैल्यू 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय की गई है. इस पब्लिक इश्यू में आईपीओ के साथ-साथ ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल को भी शामिल किया गया है. इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसके अलावा इसमें प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 5,750 करोड़ रुपए के ओएफएस भी शामिल होंगे. सेबी को दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार,ऑफर में पात्र कर्मचारियों की ओर से सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल होगा. वर्तमान में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की यूनिट के पास महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में 99.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा, कंपनी “प्री-आईपीओ प्लेसमेंट” दौर में 250 करोड़ रुपए तक जुटाने पर विचार कर सकती है. ऐसा होने पर नए इश्यू का साइज कम हो सकता है.
क्या है कंपनी का काम?
शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की स्थापना 1865 में हुई थी. यह दुनिया भर में इंजीनियरिंग और निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, जल, ऊर्जा और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में काम करती है. समूह की कंपनियां विशाल संरचनाएं बनाती हैं, प्रतिष्ठित स्थल विकसित करती हैं. समूह की कंपनी Afcons Infrastructure, समुद्री और औद्योगिक, सतही परिवहन, शहरी बुनियादी ढाँचा, जल और भूमिगत, तेल और गैस सेक्टर में काम करती है. पिछले 10 वित्तीय वर्षों में कंपनी ने 15 देशों में 52,220 करोड़ रुपए के कुल काॅन्ट्रैक्ट रेट पर 76 परियोजनाएं पूरी की हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।