टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 542-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि आईपीओ 3 को खुलेगा और 5 अप्रैल को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 4,275 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. एंकर निवेशक 2 अप्रैल को बोली लगा पाएंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.
आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होगा. यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्यूनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15 फीसद हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए निर्गम से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी.
भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है. भारती हेक्साकॉम में प्रमोटर भारती एयरटेल की 70 फीसद हिस्सेदारी है और शेष 30 फीसद हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है.
भारती हेक्साकॉम एक कंम्यूनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो देश में राजस्थान और नॉर्थ-ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है.
Published - March 26, 2024, 12:00 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।