Niva Bupa IPO launch : मई और जून में मार्केट में आईपीओ की झड़ी लगने वाली है. इसी कड़ी में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa भी शामिल होने वाली है. कंपनी जल्द ही अपने आईपीओ लॉन्च की योजना बना रही है. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मई के अंत या जून की शुरुआत में सेबी के पास इस सिलसिले में ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर सकती है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी जारी किए जाएंगे. कंपनी का इरादा इसके जरिए करीब 3000 करोड़ रुपए जुटाना है.
रिपोर्ट के मुताबिक Niva Bupa के आईपीओ में लगभग 600-800 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि OFS 2200-2400 करोड़ रुपए के बीच रहने की उम्मीद है. साथ ही ट्रू नॉर्थ (इंडियन-फेटल टोन एलएलपी) निवा बूपा आईपीओ के OFS में एक बड़ा सेलर होने की संभावना है. इसकी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में 28 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, बूपा सिंगापुर के पास निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में 63 फीसदी हिस्सेदारी है. बता दें गो डिजिट के बाद निवा बूपा इस साल पब्लिक होने वाली दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी होगी.
कंपनी से जुड़ी जरूरी बातें
यूके की एक इंटरनेशनल हेल्थ केयर कंपनी बूपा ने 2008 में भारत में बिजनेस की स्थापना के समय एक फाउंडिंग शेयरहोल्डर थी. वहीं निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ 2019 में निवा बूपा की मेजोरिटी शेयरहोल्डर बन गई. पिछले साल ट्रू नॉर्थ ने निवा बूपा में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा अपने ज्वाइंट वेंचर पार्टनर बूपा को करीब 2700 करोड़ रुपए में बेचने पर सहमति जताई थी.