गुरुग्राम स्थित फिनटेक कंपनी मोबिक्विक शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है. कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. इसके जरिए 880 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है. कंपनी फ्रेश इश्यू के माध्यम से 880 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी. साथ ही 176 करोड़ रुपए के शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार करेगी. आईपीओ के लिए कंपनी के बोर्ड ने विशेष प्रस्ताव 27 दिसंबर, 2023 को पारित किया था.
यह पूरी तरह से इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए होगा और आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री का प्रस्ताव शामिल नहीं होगा. बता दें मोबिक्विक ने पहले 2021 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था, उस समय प्रतिद्वंद्वी पेटीएम सार्वजनिक हुआ था मगर इसकी शुरुआत में 25% की गिरावट देखी गई थी. तभी मोबिक्विक ने बाजार की स्थितियों का हवाला देते हुए अपने आईपीओ योजना को रोक दिया था. इसके पहले आईपीओ की कीमत करीब 1,900 करोड़ रुपए रखने की योजना थी और इसे सेबी की मंजूरी मिल गई थी. इसमें 1,500 करोड़ रुपए का ताजा इश्यू और 400 करोड़ रुपए का ओएफएस शामिल था.
अक्टूबर 2023 में एक बयान में कहा गया था कि मोबाइल वॉलेट ऑपरेटर लगातार तीसरी तिमाही में लाभ का दावा करता है. कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 5 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछली तिमाही में यह 3 करोड़ रुपए था. राजस्व भी साल-दर-साल 52% बढ़कर 208 करोड़ रुपए हो गया. बता दें मोबिक्विक की स्थापना 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना ताकू ने की थी. ये डिजिटल भुगतान समाधान जैसे मोबाइल वॉलेट और अभी खरीदें-बाद में भुगतान करें आदि सुविधा मुहैया कराता है.