पॉपुलर ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड ममाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर 31 अक्टूबर को अपना आईपीओ (Honasa Consumer IPO) लॉन्च करने जा रही है. इसे ममाअर्थ का आईपीओ (Mamaearth IPO) भी कहा जा रहा है. कंपनी ने आज अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. ममाअर्थ के इस आईपीओ में प्राइस बैंड (Mamaearth IPO Price band) 308 रुपए से 324 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, रिटेल ग्राहक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच आईपीओ में बोली लगा सकेंगे.
कब लगा सकेंगे बोली?
पॉपुलर ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड ममाअर्थ के आईपीओ में 7 नवंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 9 नवंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट हो सकते हैं. 10 नवंबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग होने की संभावना जताई जा रही है.
शिल्पा शेट्टी को हो सकता है बड़ा फायदा!
इस आईपीओ से मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ा फायदा हो सकता है. शिल्पा शेट्टी को इस आईपीओ से 15.65 करोड़ रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. आईपीओ के डीआरएचपी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ममाअर्थ में प्रमोटर है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी कंपनी के उन प्रमोटर्स में शामिल हैं, जो आईपीओ में अपने शेयर ऑफलोड करेंगे, यानी अपने शेयर बेचेंगी.
शिल्पा शेट्टी आने वाले आईपीओ में कंपनी के 5,54,700 शेयर बेचेंगी, जिसे उन्होंने 41.86 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे थे. इस हिसाब से इस कंपनी में उनका कुल निवेश करीब 2.32 करोड़ रुपये है. ममाअर्थ के आईपीओ में प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. यानी शिल्पा शेट्टी अगर ऑफर price पर अपने शेयर बेचती हैं तो उनके 41.86 रुपये वाले शेयर 324 रुपये प्रति के हिसाब से बिकेंगे. यानी शिल्पा के 5,54,700 शेयरों की कुल कीमत 17,97,22,800 रुपये होगी. अब इसमें से अगर खरीद राशि हटा दें तो शिल्पा शेट्टी को कुल 15.65 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
छोटी सी कंपनी ने किया कमाल
ममाअर्थ के इस आईपीओ में शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. इस आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों के 4.12 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखे जाएंगे. गौरतलब है कि इस कंपनी की शुरुआत काफी छोटे लेवल से हुई थी, जबकि आज पर्सनल केयर ब्रांड के रूप में बाजार में इसकी अच्छी पहचान है. इसकी शुरुआत कपल वरुण अलघ और गजल अलघ ने साल 2016 में की थी. एक इंटरव्यू में कंपनी को-फाउंडर वरुण अलघ बताया था कि शुरुआती दौर में मुंबई में सिर्फ 25 बेबी किट का ऑर्डर मिलने से ही हम उत्साहित हो गए थे. और अब कंपनी का सालाना रेवेन्यू करीब 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।