क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईनॉक्स सीवीए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 दिसंबर को खुलेगा. कंपनी ने सोमवार को इसका मूल्य दायरा 627-660 रुपये तय कर दिया.
वडोदरा की कंपनी के प्रवर्तक और निदेशक सिद्धार्थ जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 5,990 करोड़ रुपये जुटाएगी.
उन्होंने कहा कि यह निर्गम सिर्फ बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा. इसके तहत प्रवर्तक इकाई और देश में औद्योगिक और चिकित्सकीय ऑक्सीजन की सबसे बड़ी विनिर्माता आईनॉक्स इंडिया कंपनी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.
लगभग 17 साल पहले आईनॉक्स लेज़र (इसकी मल्टीप्लेक्स शाखा) के आईपीओ के बाद यह आईनॉक्स समूह का पहला सार्वजनिक निर्गम है. आईनॉक्स लेजर अब पीवीआर समूह का हिस्सा है.
Published - December 11, 2023, 08:03 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।