JNK India’s IPO: JNK इंडिया लिमिटेड का IPO आज यानी 23 अप्रैल 2024 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी टोटल 1,60,15,988 शेयर्स बेचकर ₹649.47 करोड़ जुटाना चाहती है. JNK इंडिया लिमिटेड, ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसी प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 194.84 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए इस आईपीओ के बारे में सबकुछ.
कितना है प्राइस बैंड JNK इंडिया के IPO में आप 23 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं. JNK इंडिया के IPO का प्राइस बैंड 395 रुपए से 415 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ का करीब 50 फीसद हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और करीब 35 फीसद हिस्सा खुदरा निवेशक और बाकी लगभग 15 फीसद हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.
JNK India के आईपीओ का GMP आईपीओ खुलने से पहले जेएनके इंडिया का GMP (ग्रे मार्केट प्राइस) 15 रुपये पर चल रहा था. इस हिसाब से लिस्टिंग प्राइस 430 रुपये देखी जा रही थी. 23 अप्रैल को आईपीओ खुलने के बाद इसका जीएमपी 25 रुपये चल रहा था. इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 6.02 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 440 रुपये पर हो सकती है.
कैसे और कितना कर सकते हैं निवेश? इस IPO के लिए रिटेल निवेशक एक लॉट से लेकर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई निवेशक एक लॉट यानी 36 शेयर्स के लिए आवेदन करता है तो उसे IPO के अपर प्राइज बैंड यानी मैक्सिमम 415 रुपए के हिसाब से 14,940 रुपए का निवेश करना होगा. वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 468 शेयर्स के लिए 194,220 रुपए का निवेश करना होगा.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर शेयर्स की लिस्टिंग होगी. कंपनी का जीएमपी (GMP) 23 अप्रैल को 15 रुपए है.
फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए कितने शेयर बेचेगी कंपनी? JNK इंडिया इस IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 300 करोड़ रुपए की वैल्यू के 0.76 करोड़ शेयर्स बेचेगी, जबकि इसमें एक्जिस्टिंग शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स OFS के जरिए 349.47 करोड़ रुपए की वैल्यू के 0.84 करोड़ शेयर्स बेचेंगे. इसके प्रमोटर्स में दीपक कचरूलाल भरूका, अरविंद कामत, मिलिंद जोशी, गौतम रामपेल्ली, JNK हीटर्स को. लिमिटेड और मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. अभी इस कंपनी में प्रमोटर्स 94.56% हिस्सेदारी है.
कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी जेएनके इंडिया लिमिटेड 2010 में महाराष्ट्र में स्थापित हुई जो प्रोसेस-फायर्ड हीटर्स, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेसेस के डिजाइन, मैन्यूफैक्चर, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का काम करती है. कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 407.32 करोड़ रुपए रहा , जो पिछले साल के रेवेन्यू से 296.40 करोड़ रुपए ज्यादा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।