हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया (JNK India) का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन अपने आईपीओ प्राइस 415 रुपये के मुकाबले 67 फीसद से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 49.39 फीसद की बढ़त के साथ 620 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. बाद में यह 71.56 फीसद की बढ़त के साथ 712 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 67.21 फीसद चढ़कर 693.95 रुपये पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जेएनके इंडिया के शेयरों ने 49.63 फीसद की तेजी के साथ 621 रुपये पर कारोबार शुरू किया. अंत में 66.74 फीसद की बढ़त के साथ 692 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 3,859.81 करोड़ रुपये रहा.
जेएनके इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को गुरुवार को बोली जमा करने के अंतिम दिन 28.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, आपूर्ति, स्थापना और हीटिंग उपकरणों के कारोबार में है. हीटिंग उपकरणों की तेल और गैस रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, उर्वरक, और हाइड्रोजन तथा मेथनॉल संयंत्र जैसे उद्योगों में जरूरत होती है.
Published - April 30, 2024, 05:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।