महाराष्ट्र स्थित जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 23 अप्रैल को खुल रहा है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. प्रति शेयर की कीमत 395-415 रुपए निर्धारित की गई है. निवेशकों के पास बोली लगाने लिए 25 अप्रैल तक का वक्त होगा, जबकि एंकर निवेशक 22 तारीख को अपनी बोली लगा सकेंगे. स्टॉक 30 अप्रैल को एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. आईपीओ में 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 84 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा.
IPO में 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा रहेगा, वहीं 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है. कंपनी के प्रमोटर्स में मैसकॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जेएनके हीटर्स, अरविंद कामत, गौतम रामपेल्ली, दीपक कचरूलाल भरूका शामिल हैं. महाराष्ट्र की ये कंपनी हीटिंग उपकरण बनाती है, जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी सर्विस देती है. कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम करती है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
650 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में लॉट साइज 36 शेयरों का है. नए शेयरों के अलावा इसमें ओएफएस भी शामिल है, ऐसे में मौजूदा शेयरधारकों की अलग-अलग हिस्सेदारी होगी. ओएफएस में गौतम रामपेली के 1.12 मिलियन शेयर, जेएनके ग्लोबल के 2.43 मिलियन शेयर, मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग के 4.4 मिलियन शेयर और मिलिंद जोशी के 4.68 लाख शेयर शामिल हैं. कंपनी नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में करेगी. आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
FY23 के लिए कंपनी ने एक साल पहले के 296.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 407.32 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. इसके तेल और गैस सेग्मेंट ने राजस्व में 77 प्रतिशत का योगदान दिया. इस वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 35.98 करोड़ रुपए के मुकाबले 46.36 करोड़ रुपए रहा. 2023 को समाप्त नौ महीनों तक फर्म का कुल कर्ज 56.73 करोड़ रुपए था. 31 दिसंबर, 2023 तक, इसकी ऑर्डर बुक कुल 845.03 करोड़ रुपए थी, जिसमें 86.29 प्रतिशत भारत से और 13.71 प्रतिशत विदेशों से था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।