भारतीय बाजार में इस समय कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ चर्चा में है. सरकार की स्वामित्व वाली इरेडा से लेकर मजबूत बुनियादी ढांचे वाली टाटा टेक्नोलॉजी तक के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं. इन सभी आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. अब निवेशकों को इन आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार है. हालांकि इस बीच निवेशकों में इसे लेकर कुछ कंफ्यूजन है.
इस हफ्ते खुले ये पांच चर्चित आईपीओ
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पांच आईपीओ खुले थे. इसमें IREDA, टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फ्लेयर राइटिंग, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी बड़ी और मजबूत कंपनियां शामिल हैं. सभी आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. टाटा टेक्नोलॉजीज और गांधार ऑयल को 60 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया, जबकि फ्लेयर राइटिंग को करीब 50 गुना और IRDEA को करीब 40 गुना सब्सक्राइब किया गया.
लोगों को क्यों है कंफ्यूजन?
दरअसल, लोगों को इस सब्सक्रिप्शन के साथ इस बात को लेकर दुविधा है कि ये आईपीओ कब सूचीबद्ध होंगे. IREDA 21 नवंबर से 23 नवंबर तक बोली लगाने के लिए खुला था जबकि अन्य 4 आईपीओ के लिए बोली लगाने का समय 22 नवंबर से 24 नवंबर तक था. बाजार नियामक सेबी के टी+3 नियम के अनुसार, इरेडा को 29 नवंबर को सूचीबद्ध होना है, जबकि बाकी 4 आईपीओ 30 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे.
आज खुले ये आईपीओ
हालांकि, आईपीओ के बड़े साइज को देखते हुए, ऐसी चर्चा है कि टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग अगले सप्ताह हो सकती है. लेकिन नियम के अनुसार, सभी आईपीओ को इस सप्ताह सूचीबद्ध होना है. एसएमई बोर्ड पर, आज भी एक आईपीओ सूचीबद्ध किया गया है जबकि एक आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. बीएसई पर आज एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग, 250 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 233 रुपये प्रति शेयर था. यानी यह शेयर 7.3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. कुल मिलाकर इस समय आईपीओ का बाजार गुलजार है.