सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ को इश्यू के तीसरे दिन यानी 23 नवंबर को रिपोर्ट लिखने के वक्त तक कुल 25.23 गुना सब्सक्राइब किया गया है. IREDA को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है, अगर आप भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि इस IPO में पैसा लगाए या नहीं तो जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय.
इरेडा का IPO सब्सक्राइब करने के लिए 21 नवंबर को खुला था. सब्सक्रिप्शन के शुरूआती दो दिनों में एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 47,09,21,451 शेयरों की पेशकश पर 2,14,52,83,140 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी.
आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयर हैं और 26,87,76,471 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 10 प्रति शेयर है.
IPO के तीसरे दिन दोपहर 2 बजे तक गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 21.96 गुना बोलियां लगाई गईं, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 6.94 गुना और पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए 59.91 गुना बोलियां लगाई गई हैं. इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
हमारे खास शो वाह..क्या IPO में मार्केट एक्सपर्ट संतोष सिंह ने IREDA के IPO में निवेश करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि कीमत के लिहाज से निवेशकों को फायदा हो सकता है क्योंकि इसका प्राइस टू बुक रेश्यो 1.13 के आस पास है. जबकि इसकी प्रतिस्पर्धी REC का प्राइस टू बुक 1.4 गुना है. ऐसे में निवेशकों को एक शेयर पर 7-8 रुपए का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि IREDA रिन्यूएवल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है जो फिलहाल काफी आकर्षक सेक्टर है. दुनियाभर की सरकारें प्रदूषण को कम करने के लिए रिन्यूएवल एनर्जी पर ध्यान दे रही हैं जिससे इस सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं बनी रहेंगी
लॉन्ग टर्म या लिस्टिंग गेन संतोष सिंह से शो में अगला सवाल पूछा गया कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन या लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. इसपर उन्होंने कहा कि निवेशकों को पहले लिस्टिंग गेन के लिए इसमें पैसा लगाना चाहिए. इसके बाद शेयर के प्रदर्शन के आधार पर निवेशकों को लम्बे निवेश का नजरिया बनाना चाहिए.
पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है. इरेडा एक मिनी रत्न कंपनी है, जिसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।