Upcoming IPO 2024 : मिडिल ईस्ट के जियो पॉलिटिकल तनाव और चुनाव संबंधी अनिश्चितताओं के बावजूद अप्रैल में भारतीय इक्विटी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. डेटा के मुताबिक 2024 के चुनाव से पहले छह महीनों में आईपीओ से तगड़ी रकम जुटाई गई है, जो पिछले चार चुनाव चक्रों में जुटाई गई राशि से सात गुना ज्यादा है. रकम जुटाने का ये सिलसिला मई महीने में भी जारी रहने वाला है. यही वजह है कि इस महीने बंपर आईपीओ लॉन्च और लिस्ट होने वाले हैं. आईपीओ लाने वालों में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडेजीन, टीबीओ टेक समेत अन्य कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इस महीने आईपीओ के जरिए 7,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की उम्मीद है.
आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ
ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस इस महीने अपना आईपीओ 8 मई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के साइज को 5,000 करोड़ से घटाकर 3,000 करोड़ रुपए करने का निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि आईपीओ मूल्यांकन लगभग 13,500 करोड़ रुपए तय किया गया है.
इंडीजीन आईपीओ
निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल और नादाथुर फ़ारेस्ट समर्थित इंडेजीन 6 मई को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. 1,842 करोड़ रुपए के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 430 रुपए तय किया गया है. जबकि प्रति शेयर की कीमत 452 रुपए होगी. आईपीओ 8 मई को बंद होगा. इसमें 760 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2.39 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) भी शामिल है.
टीबीओ टेक आईपीओ
ऑनलाइन ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक भी मई में अपना आईपीओ लाने वाली है. आईपीओ सदस्यता के लिए 8 मई को खुलेगा और 10 मई, 2024 को बंद होगा, जबकि प्राइस बैंड की घोषणा चालू सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद है. इसमें सार्वजनिक तौर पर 400 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटरों और निवेशकों के 1.25 करोड़ के ओएफएस शामिल होंगे.
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ
कनाडा स्थित प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप की ओर से समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी इस महीने अपना पहला आईपीओ लॉन्च कर सकती है. सेबी ने कंपनी को इस साल मार्च में आईपीओ लॉन्च करने के लिए हरी झंडी दी थी. डीआरएचपी के अनुसार कंपनी की योजना 109.4 मिलियन शेयरों की ओएफएस के अलावा लिस्टिंग के जरिए 1,250 करोड़ रुपए जुटाने की है.
एसएमई कंपनियां भी उतारेंगी अपना आईपीओ
दिग्गज कंपनियों के अलावा कई स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेस कंपनियां भी मई 2024 में अपना आईपओ बाजार में पेश करेंगे. इनमें स्लोन इंफोसिस्टम्स, फाइनलिस्टिंग टेक्नोलॉजी, विंसल इंजीनियर्स, रीफ्रैक्टरी शेप्स आदि शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।