सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन बुधवार को 4.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. NSE के आंकड़ों के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये के IPO के तहत 47,09,21,451 शेयरों की पेशकश पर 2,14,52,83,140 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 7.74 गुना बोलियां लगाई गईं, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 4.25 गुना और पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए 2.69 गुना बोलियां लगाई गई हैं. आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयर हैं और 26,87,76,471 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर है.
इरेडा का IPO को शानदार रिस्पॉन्स इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है. इरेडा एक मिनी रत्न कंपनी है, जिसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है.
गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन 5.52 गुना अभिदान मिला है.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,72,85,168 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस तरह निर्गम को 5.52 गुना अभिदान मिला.
आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 1,17,56,910 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा. इसके लिए मुल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए थे.
इंजीनियरिंग एवं उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन 6.54 गुना अभिदान मिला.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बोली के पहले दिन 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली.
टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे.
कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा.
आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी.
करीब दो दशक में पहली बार टाटा समूह की कोई कंपनी आईपीओ ला रही है. अंतिम बार 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।