SWIGGY, LAVA and CARDEKHO IPO: आने वाले समय तीन बड़ी कंपनियां अपने IPO ला सकती हैं. आने वाले कुछ सालों में कार देखो, स्विगी और लावा इंटरनेशनल अपने IPO लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्विगी इस साल तक IPO ला सकता है. मोबाइल बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल अगले 3 से 5 साल में अपना IPO लाने की योजना बना रही है. वहीं ऑटोमोबाइल पोर्टल अगले 2 सालों के भीतर सार्वजनिक हो सकती है.
Cardekho IPO: कितने पैसे जुटाएगी कारदेखो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारदेखो बड़े पैमाने पर 10 करोड़ से 15 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है, जहां शुरुआती निवेशक पूर्ण या आंशिक रूप से बाहर निकल जाएंगे. कंपनी ने इस प्रक्रिया में मदद के लिए घरेलू निवेश बैंक द रेनमेकर ग्रुप को काम पर रखा है.
Swiggy IPO: स्विगी का मूल्यांकन
मीडिया रिपोर्ट्स स्विगी 12-15 अरब डॉलर के दायरे में मूल्यांकन की मांग करेगी. मार्च की शुरुआत में, अमेरिका स्थित फंड मैनेजर, बैरन कैपिटल ने स्विगी में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य को संशोधित कर $87.2 मिलियन कर दिया, जो हाइपरलोकल कॉमर्स यूनिकॉर्न के लिए 12.16 अरब डॉलर के मूल्यांकन का संकेत देता है क्योंकि यह अपने आगामी आईपीओ के लिए तैयार है.
मूल्यांकन बढ़ाया
इस साल की शुरुआत में, अमेरिका स्थित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) इनवेस्को ने भी स्विगी का मूल्यांकन बढ़ाकर 8.3 अरब डॉलर कर दिया था. अक्टूबर 2023 में, इनवेस्को ने फूडटेक प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन लगभग 42 फीसद बढ़ाकर लगभग 7.85 अरब डॉलर कर दिया था.
LAVA International IPO: 25 फीसद हिस्सेदारी का लक्ष्य
लावा इंटरनेशनल का लक्ष्य लगभग 25 फीसद बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है, जो अभी लगभग पांच फीसद है. कंपनी 27 मार्च को अपने 15 साल पूरे कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अगले दो वर्षों में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) और मार्केटिंग में ₹500 करोड़ का निवेश करेगी. IPO आने से निवेशकों को भी फायदा होने की उम्मीद है.