IPO Listing Today: शेयर बाजार (Share Market) आज गुलजार रहा. मंगलवार को चार कंपनियों के आईपीओ (Todays IPO) बाजार में लिस्ट हुए जिनमें एक कंपनी ने निवेशकों का पैसा एक दिन में ही दोगुना कर दिया जबकि तीन आईपीओ ने निवेशकों को पहले दिन ही नुकसान करा दिया. मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया जबकि मुथूट माइक्रोफिन, सूरज एस्टेट डेवलपर्स और सहारा मेरीटाइम लिमिटेड गिरावट के साथ लिस्ट हुए. आइये जानते हैं आज लिस्ट हुए इन चार आईपीओ के हाल.
मोतीसंस ज्वेलर्स के निवेशकों की चांदी
जयपुर की कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स की आज शानदार लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 55 रुपये से 98 फीसद यानी लगभग दोगुने से अधिक चढ़कर लिस्ट हुए. बीएसई पर इसने अपने इश्यू प्राइस से 88.90% चढ़कर 103.90 रुपये पर ट्रेडिंग की शुरुआत की. बाद में यह और चढ़ते हुए 98.34 फीसद की बढत के साथ 109.09 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई पर इसके शेयर में 98.18 फीसद की धमाकेदार तेजी के साथ 109 रुपये पर लिस्टेड हुए. कंपनी के शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 994.30 करोड़ रुपये रहा. यानी इसके शेयर ने अपने निवेशकों को पहले दिन ही बड़ा मुनाफा दिया. गौरतलब है कि मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ को 159.61 गुना बोलियां मिली थीं, और इसका प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने इसके 2,74,71,000 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे.
मुथूट ने घाटे के साथ की शुरुआत
मुथूट ग्रुप की माइक्रो-फाइनेंस यूनिट मुथूट माइक्रोफिन ने आज घाटे के साथ शुरुआत की. इसके शेयर मंगलवार को पांच फीसद गिरावट के साथ लिस्ट हुए. बीएसई पर इसके शेयर इश्यू प्राइस से 4.46 फीसद की गिरावट के साथ 278 रुपये पर कारोबार की शुरुआत किए जो बाद में 8.83 फीसद गिरकर 265.30 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 फीसद की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर लिस्ट हुए. गौरतलब है कि कंपनी का इश्यू प्राइस 291 रुपये था और इसके आईपीओ को आखिरी दिन, 11.52 गुना बोलियां मिली थीं.
सूरज एस्टेट डेवलपर्स गिरावट के साथ लिस्ट
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर ने भी निवेशकों को निराश किया है. कंपनी के शेयर आज लिस्टिंग के समय लगभग छह फीसद गिर गए. बीएसई पर इसके शेयर 4.5 फीसद की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और बाद में यह 10 फीसद गिरकर 323.95 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई पर इसके शेयर 5.88 फीसद की गिरावट के साथ 340 रुपये पर लिस्ट हुए. गौरतलब है कि इसका इश्यू प्राइस 360 रुपये था और इसके आईपीओ को 15.65 गुना बोलियां मिली थीं.
सहारा मैरीटाइम ने भी दिया झटका
आज लिस्ट हुए चार आईपीओ में सहारा मैरीटाइम भी शामिल है जिसने अपने निवेशकों को पहले दिन ही नुकसान करा दिया. हालांकि इसकी लिस्टिंग तो फ्लैट हुई लेकिन बाद में यह घाटे में चली गई. आज बीएसई में इसके शेयर की लिस्टिंग 81 रुपये पर हुई लेकिन कारोबार के दौरान थोड़ी ही देर में इसके शेयर 4.26 फीसद टूट कर 77.50 रुपये पर अ गए. गौरतलब है कि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर था और इसे 22 गुना ज्यादा बोलियां मिली थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।