IPO GMP Latest news: पिछले महीने 10 कंपनियों का IPO सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं. प्राइमरी मार्केट में आई IPO की यह बाहार दिसंबर में भी जारी रहेगी. इस हफ्ते INOX इंडिया, डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस अपना IPO लाएंगी. 13 दिसंबर से यह IPO निवेश के लिए खुल जाएंगे. हालांकि ग्रे मार्केट में अभी से इन IPO के लिए सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. इंडिया शेल्टर फाइनेंस और डोम्स इंडस्ट्रीज के IPO 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे. वहीं आईनॉक्स इंडिया का IPO 14 दिसंबर से खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा.
Inox India का प्राइस बैंड ₹627 – ₹660 प्रति शेयर हैं. हालांकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 200 रुपए प्रति शेयर है. DOMS का प्राइस बैंड ₹750 – ₹790 प्रति शेयर है जबकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 455 रुपए प्रति शेयर है. India Shelter Finance का प्राइस बैंड ₹469 – ₹493 प्रति शेयर है. ग्रे मार्केट में इसकी कीमत 200 प्रति शेयर है.
पिछले महीने आए IPO ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. आगामी IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि IPO की लिस्टिंग निवेशकों को मालामाल बना देगी. लेकिन अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि तीनों IPO में से कहां दांव लगाए, तो आइये जानते हैं इस बारे में हमारे एक्सपर्ट क्या कहते हैं.
मनी9 के खास शो वाह क्या IPO में रवि सिंह ने बताया कि अगर आपके पास सीमित बजट है तो सबसे पहले आपको INOX इंडिया के IPO को वरियता देनी चाहिए. दूसरे नंबर पर DOMS IPO और तीसरे नंबर पर India Shelter Finance का IPO को तीसरे नंबर पर रखा है. आएये एक-एक करके इन IPO के बारे में बात करते हैं.
Inox India IPO से कंपनी 1,459.32 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹1,459.32 करोड़ मिलेंगे. मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह उधार कम हुआ और इसका मुनाफा बढ़ा है. 66 देशों में यह निर्यात करती है और इसका यूनीक बिजनेस है. INOX इंडिया एक ऐसी कंपनी है जो अपने फंडामेन्टल पर काम कर रही है. रवि सिंह ने इस INOX इंडिया में अप्लाई करने की सलाह दी है. रवि सिंह का कहना कि जहां इन्डस्ट्री ग्रोथ 7 फीसद के आस पास वहीं इस कंपनी की ग्रोथ 20-22 फीसद से ज्यादा होगी. रवि सिंह ने लोअर बैंड की हायर बैंड यानी 660 के भाव पर अप्लाई करने की सलाह दी है.
DOMS कंपनी की IPO से ₹1,200 करोड़ जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹350 करोड़ मिलेंगे वहीं OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹850 करोड़ मिलेंगे. केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल का कहना है कि नेट मार्जिन्स में बदलाव करने का कंपनी का कोई इरादा नहीं है. उनके मुताबिक इसकी वैल्यूएशन काफी आर्षक है, ऐसे में उन्होंने Doms के IPO को निवेश करने की सलाह दी है. इसमें रिटेल का हिस्सा सिर्फ 10 फीसद है, इसलिए यहां सबस्क्रिप्शन ज्यादा हो जाएगी जिससे इसका अलॉटमेंट और भी मुश्किल हो जाएगी. अरुण केजरीवाल का मानना है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी ज्यादा है जिसकी वजह से इसके अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है. हालांकि रवि सिंह को इसकी वैल्यूएशन महंगी लग रही है ऐसे में उनका मानना है कि इसमें उतनी ग्रोथ देखने को नहीं मिलेगी.
India Shelter Finance India Shelter Finance कंपनी IPO से ₹1,200 करोड़ जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹800 करोड़ मिलेंगे. OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹400 करोड़ मिलेंगे. रवि सिंह के मुताबिक इस IPO में भी निवेश किया जा सकता है. हालांकि अगर आपका सीमित बजट है तो आपको अन्य दो IPO को इसके मुकाबले वरियता देनी चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।