गोपाल स्नैक्स लिमिटेड पूंजी बाजार से 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लेकर आ रहा है. कंपनी का आईपीओ बोली के लिए छह मार्च को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा प्रति शेयर 381 रुपए से 401 रुपए तय किया है.
राजकोट की गोपाल स्नैक्स ने कहा कि कंपनी का सार्वजनिक निर्गम बोली के लिए छह मार्च को खुलेगा 11 मार्च को बंद होगा. बड़े निवेशक एक दिन पहले पांच मार्च को बोली लगा सकेंगे. प्रस्तावित निर्गम पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है.
वर्ष 1999 में स्थापित, गोपाल स्नैक्स दैनिक उपयोग का सामान बेचने वाली कंपनी है. सितंबर 2023 तक, नमकीन उत्पाद 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बेचे गए और इसका तीन डिपो और 617 वितरकों का नेटवर्क है.
कंपनी तीन विनिर्माण केन्द्र संचालित करती है. ये संयंत्र गुजरात में राजकोट और मोडासा, और महाराष्ट्र के नागपुर में हैं. गोपाल स्नैक्स की परिचालन आय 2022-23 में 1,394.65 करोड़ रुपए और लाभ 112.37 करोड़ रुपए रहा था.
Published - March 2, 2024, 06:52 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।