Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. इसके आईपीओ 15 मई को खुलेंगे और 17 मई को बंद होंगे. एंकर निवेशक 14 मई को इसके लिए बोली लगाएंगे. 10 मई को कंपनी इश्यू के प्राइस बैंड की घोषणा करेगी. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं और आईपीओ खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं गो डिजिट आईपीओ के बारे में सबकुछ.
गो डिजिट में फेयरफैक्स ग्रुप का है निवेश
गो डिजिट अगले हफ्ते अपना आईपीओ ला रही है. कनाडा के कारोबारी प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट इंश्योरेंस 1500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है. इस आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ओएफएस के जरिए 5.47 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में 3.5 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया था. गो डिजिट के आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपए से 272 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
कंपनी ने पहले भी किया था आवेदन
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी एक इंश्योरेंस कंपनी है जो हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स पेश करती है. इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन डाला था. लेकिन उस समय बाजार नियामक ने ESOPS पर सवाल उठने के चलते इस पर रोक लगा दी थी. इस साल मार्च में कंपनी को सेबी की तरफ से मंजूरी मिल गई. अब कंपनी आईपीओ के जरिये रकम जुटा कर इसका इस्तेमाल कैपिटल रिजर्व और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए करेगी.
विराट-अनुष्का के पास कितनी हिस्सेदारी?
कंपनी द्वारा दिए गए दस्तावेज के अनुसार, विराट कोहली ने फरवरी 2020 में गो डिजिट में 2 करोड़ रुपये निवेश कर कंपनी के 2,66,667 इक्विटी शेयर लिए हैं. विराट कोहली ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदारी की थी जबकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये में 66,667 इक्विटी शेयरों की खरीदारी की थी.