Flair Writing Share Price: स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के शेयर की शानदार शुरूआत हुई है. यह शेयर 65 फीसद प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. 304 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले फ्लेयर का शेयर बीएसई पर 503 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर यह शेयर 64.80 फीसद की बढ़त के साथ 501 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि बढ़िया लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में 450 रुपये के भाव पर लोअर सर्किट लग गया.
दरअसल ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने इस शेयर पर लिस्टिंग गेन की सलाह दी थी. ऐसे में कई निवेशक मुनाफावसूली कर इस शेयर से बाहर निकल गए. वहीं एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि कुछ बड़े ऑपरेटर्स ने यहां पर बड़ी बिकवाली की है जिस वजह से लोअर सर्किट लगा. हालांकि लोअर सर्किट लगने के बाद भी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 48.32 फीसद के रिटर्न पर बंद हुआ.
आगे क्या करें?
अब सवाल यह है कि अगर किसी ने लिस्टिंग गेन नहीं लिया है और वो इस शेयर में बने हुए हैं तो ऐसे निवेशक आगे क्या रणनीति अपनाएं. हमारे खास शो ‘वाह..क्या IPO है’ में मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री का मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छा कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 महीने में इस स्टॉक के प्रदर्शन में सुधार होगा क्योंकि फिलहाल मार्केट स्टेबल है और इसकी वैल्यूएशन भी अच्छी है. ऐसे में उन्होंने इस स्टॉक को 2-3 महीने होल्ड करने की सलाह दी है. हालांकि उनका कहना है कि आने वाले एक दो दिन में इस स्टॉक में उतार चढ़ाव नजर आ सकता है. लेकिन इस स्टॉक के स्थिर होने के बाद इस शेयर की कीमतें बढ़ सकती है.
फ्लेयर में नया निवेश कितना सही? लिस्टिंग के बाद फ्लेयर के शेयर में लोअर सर्किट लगा है. अब सवाल है कि जिन लोगों को यह IPO अलॉट नहीं हुआ है क्या उन्हें कम कीमतों का फायदा उठाकर शेयर में नया निवेश करना चाहिए? अरुण मंत्री का मानना है कि अगले हफ्ते के कारोबार के पहले दिन भी इस शेयर में का प्राइस थोड़ा और नीचे जा सकता है. ऐसे में उनका मानना है शेयर में स्थिरता आने के बाद ही निवेशकों को फ्रेश एंट्री लेनी चाहिए. क्योंकि इस तरह का IPO पहली बार आया है ऐसे में 1-2 अभी इस स्टॉक में उतार-चढ़ान बना रहेगा. इस वॉलिटेलिटी को मार्केट के एब्जॉर्ब करने के बाद ही किसी को शेयर में नया निवेश करना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।