IPO In february: फरवरी महीना खत्म होने से पहले शेयर बाजार एक बार फिर कमाई का शानदार मौका लेकर आई है. बाजार में 2 IPO लॉन्च होने वाले हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि निवेशकों को इसमें कमाई का मौका मिल सकता है. यह IPO EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम और स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का है.
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह सभी फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट एक मार्च को होगा. IPO मिलने पर 4 मार्च को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 5 मार्च को होगी. ग्रे मार्केट में इस IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वर्तमान में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 58.48 फीसद है. ग्रे मार्केट प्रीमियम में इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि शेयर बाजार में किस IPO की कैसी लिस्टिंग हो सकती है.
एक्सिकॉम टेली सिस्टम का आईपीओ
ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम के आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर के बीच है. IPO के जरिए कंपनी की 429 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है जिसमें 329 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू रहेगा. वहीं 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए हैं. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 119.72 फीसद है. इस IPO में भी 29 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है.
Published - February 27, 2024, 01:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।