हरियाणा स्थित एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions IPO) का IPO खुल गया है. इसमें 13 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. इसका प्राइस बैंड 1195-1258 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. इस IPO का आकार 1600 करोड़ रुपये है जिसमें से 1000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी के बुक बिल्ड इश्यू के एक लॉट में 11 कंपनी के शेयर हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 8 फरवरी को ही खुल गया था. हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन 9 फरवरी से खुला है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले से इसके शेयर ग्रे मार्केट में कारोबार हो रहा है के लिए उपलब्ध हैं. 9 फरवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 126 रुपए है. दरअसल ग्रे मार्केट प्रीमियम से निवेशक यह अंदाजा लगाने की कोशिश करते है कि कोई IPO शेयर मार्केट में लिस्ट होने पर कितना मुनाफा दे सकते हैं. कई निवेशक क्सचेंज पर स्टॉक लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट में IPO प्राइस से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं. इस अतिरिक्त रकम को ग्रे मार्केट प्रीमियम कहते हैं.
रिटेल निवेशक
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO के इश्यू साइज का 75 फीसद योग्य संस्थागत खरीदारों और 15 फीसद गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है. रिटेल निवेशक सिर्फ 10 फीसद के लिए बोली लगा सकेंगे.
ऑफर फॉर सेल
38.15 लाख शेयरों के साथ ऑफर फॉर सेल में कॉर्पोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस सबसे ज्यादा बिक्री वाला शेयरधारक है. वहीं मेरिका बेस्ड हेल्थकेयर फोकस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म के पार्ट ऑर्बीमेड की एंटरो हेल्थकेयर में 57.27 फीसद हिस्सेदारी है. 2018 में प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ने एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की स्थापना की थी. वहीं इनडिविजुअल प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ऑफर फॉर सेल में 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. कंपनी वित्त वर्ष 2022 में राजस्व के मामले में भारत में तीन बड़े हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर में से एक होने का दावा करती है.
Published - February 9, 2024, 03:52 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।