नई IPO लिस्टिंग के साथ आज प्राइमरी मार्केट में फिर एक्शन नजर आ रहा है. कंज्यूमर ग्लासवेयर का कारोबार करने वाली सेलो वर्ल्ड लिमिटेड IPO 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. कल भी एक IPO खुलेगा. SME क्षेत्र में कई IPO खुल हुए हैं. इसके अलावा SME क्षेत्र से जुड़े दो IPO- Transteel Seating Technologies और Vrundavan Plantation भी 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं. इन तीनों कंपनियों के IPO 1 नवंबर तक निवेश के लिए खुले रहेंगे.
सेलो वर्ल्ड IPO
सेलो वर्ल्ड की बात करें तो इसका प्राइस बैंड ₹617 – ₹648 प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना है. कंपनी ने फ्रेश इश्यू जारी नहीं किया है बल्कि OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹1,900 करोड़ मिलेंगे. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 120 प्रति शेयर है. मार्केट एक्सपर्ट डॉ. रवि सिंह ने थोड़ा इंतजार करने के बाद इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रवि सिंह का कहना है कि इस IPO में निवेशकों को 50-60 रुपए का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. उनका मानना है कि इस IPO में लम्बी अवधि के लिए भी निवेश किया जा सकता है.
अब बात करते हैं SME क्षेत्र के IPO Transteel Seating Technologies की. Transteel Seating Technologies का IPO 1 नवंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड ₹67 – ₹70 प्रति शेयर है. इस IPO से IPO से ₹49.98 करोड़ जुटाने की योजना. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹47.49 करोड़ मिलेंगे वहीं OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹2.49 करोड़ मिलेंगे. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 21 रुपए प्रति शेयर है. 30 अक्टूबर यह IPO कुल 1.71 भरा है.
वृन्दावन प्लांटेशन (Vrundavan Plantation IPO)
SME क्षेत्र से जुड़ा Vrundavan Plantation का IPO 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस ₹108 प्रति शेयर. IPO से कंपनी की ₹15.29 करोड़ जुटाने की योजना. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹15.29 करोड़ मिलेंगे. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30 प्रति शेयर है. 30 अक्टूबर तक यह IPO कुल 2 गुना भरा गया है.