दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 329-346 रुपए प्रति शेयर कर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए इसे 23 अक्टूबर को खोला जाएगा.
ब्लू जेट हेल्थकेयर के अनुसार, यह निर्गम प्रवर्तकों अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा तथा शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा. आईपीओ के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी.
मुंबई स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर नवोन्मेषी दवा कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक दवा कंपनियों के लिए विशिष्ट उत्पाद पेश करती है. पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं.
Published - October 19, 2023, 05:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।