एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ आज यानी 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आम निवेशक 5 अप्रैल तक इसे खरीद सकते हैं. निवेशक एक लॉट में 26 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ की कीमत 542-570 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ और एंकर बुक के जरिए 4,275 करोड़ रुपए जुटाने का है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ लाने का मकसद ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचना है. कंपनी इससे होने वाले मुनाफे से विस्तार पर फोकस करेगी. डीआरएचपी में दी गई जानकारी के मुताबिक, भारती एयरटेल इस कंपनी की प्रमोटर हैं. उसके पास करीब 35 करोड़ शेयर हैं, जो कि इस कंपनी के इक्विटी का 70 प्रतिशत है. बाकी 30% हिस्सेदारी, करीब 15 करोड़ इक्विटी शेयर गैर-प्रवर्तक टीसीआईएल के पास है. बता दें कंपनी के शेयर आईपीओ लॉन्च से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे.
क्या करती है कंपनी?
भारती हेक्साकॉम राजस्थान और भारत के पूर्वोत्तर सर्कल में मोबाइल सेवाएं चलाती है. भारत के पूर्वोत्तर दूरसंचार सर्कल जैसे- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में इसका दबदबा है. हेक्साकॉम के पास मिड-बैंड स्पेक्ट्रम के कई पूल के साथ एक स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो है, जिसने ग्राहकों को 5जी प्लस सेवाएं प्रदान करने में कंपनी को सक्षम बनाया है.
कैसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस?
सितंबर में समाप्त छह महीनों के लिए भारती हेक्साकॉम ने 3,420 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया. जबकि एक साल पहले यह 3,167 करोड़ रुपए था. हालांकि, मुनाफा एक साल पहले के 195 करोड़ रुपए से घटकर 69 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) को 135 रुपए से सितंबर 2023 को खत्म छह महीनों के दौरान इसे 195 रुपए तक लाने में कामयाबी हासिल की है. सितंबर 2023 तक कंपनी के दोनों सर्किलों में कुल 29.1 मिलियन ग्राहक थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।