स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजिलस डायग्नोस्टिक्स आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. बता दें कि एजिलस इससे पहले एसआरएल के नाम से डायग्नोस्टिक्स चेन चलाती थी. यह देश की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स कंपनियों में से एक है.
मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) के अनुसार, पहला सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसके तहत शेयर बेचने वालों में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प, एनवाईएलआईएम जैकब बाल्स इंडिया फंड-3 एलएलसी और रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड हैं. आईपीओ पूरी तरह ओएफएस होने के कारण इससे मिली राशि मौजूदा शेयरधारकों तक ही रहेगी.
क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व में एसआरएल लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध एजिलस डायग्नोस्टिक्स जांचशालाओं की संख्या के मामले में देश के सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स सेवा प्रदाताओं में से एक है. यह कंपनी कारोबार के मामले में दूसरी सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स कंपनी है.
इस समय एसएमई बोर्ड पर बोली लगाने के लिए विभिन्न IPO खुले हैं. कुछ प्रमुख IPO इस प्रकार हैं:
E Factor Experiences का IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और यह सभी फ्रेश इश्यू हैं. 28 सितंबर को इसे 1.55 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसका जीएमपी 19 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है कि 25.33% प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.
Canarys Automations का IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 29 रुपये से 31 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 47.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और पूरा फ्रेश इश्यू है यानी नए शेयर जारी हुए हैं. 28 सितंबर को यह 45% सब्सक्राइब हो गया था. इसका GMP 6 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है 19% प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.
Vinyas Innovative Technologies का IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 162 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 54.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और पूरा फ्रेश इश्यू है 28 सितंबर को यह 37% सब्सक्राइब हो गया था. इसका GMP 20 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है 12.12 फीसद प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।