IPO Launch 2024 : आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई, 2024 को खुलने वाला है. इसके जरिए कंपनी 3000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने गुरुवार को इस आईपीओ के शेयरों के प्राइस बैंड भी तय कर दिए हैं, जो 300 से 315 रुपए प्रति शेयर है. इस आईपीओ में कंपनी ने 47 शेयरों का एक लॉट तय किया है. इसमें आप अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं.
ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली आधार फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 10 मई तक खुला रहेगा. इसमें 1000 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 2000 करोड़ के शेयर प्रमोटरों के होंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने 47 शेयरों का एक लॉट तय किया है. यह आईपीओ 8 मई को खुलेगा. इसमें निवेशक 10 मई तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ में अलॉटमेंट 13 मई को होगा. वहीं असफल निवेशक इसका रिफंड 14 मई को प्राप्त कर सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी.
कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 23 रुपए का डिस्काउंट रखा है. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों में की जाएगी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
7 मई को होगा एंकर निवेशकों के लिए मौका
आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 7 मई को खुलेगा. एंकर निवेशकों को QIB का हिस्सा ही आवंटित किया जाएगा. कंपनी के अनुसार 750 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. बाकी बची हुई रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
आधार हाउसिंग फाइनेंस ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए 1,895.17 करोड़ रुपए के राजस्व के साथ 547.88 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया. पूरे वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा 545.34 करोड़ रुपए रहा.