8 मई से खुल गया आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO, जानिए क्‍या चल रहा है GMP

आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 10 मई तक खुला रहेगा.

8 मई से खुल गया आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO, जानिए क्‍या चल रहा है GMP

IPO Update: अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो 8 मई यानी आज से आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 10 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 300 से 315 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस IPO में कंपनी ने 47 शेयरों का एक लॉट जिसकी कीमत 14,805 रुपए होगी. इस IPO में अधिकतम 13 लॉट खरीदें जा सकते हैं.

किन खर्चों के लिए होगा रकम का इस्तेमाल?

ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली आधार फाइनेंस IPO के जरिए कंपनी 3000 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसमें 1000 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्‍यू और 2000 करोड़ रुपए के शेयर प्रमोटर्स के होंगे. कंपनी 750 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. बाकी बची हुई रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.

कब मिलेगा रिफंड

इसकी एंकर बुकिंग 7 मई से शुरू हो गई थी. इस IPO में अलॉटमेंट 13 मई को होगा. जिन निवेशकों को IPO के तहत शेयर्स नहीं मिलेंगे उनका पैसा 14 मई को रिफंड किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी.

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आधार हाउसिंग फाइनेंस IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 7 मई, 2024 की शाम तक 66 रुपये है. 315 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड को देखते हुए, IPO के लिए अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 381 रुपये (मूल्य बैंड + जीएमपी) होगा. इससे प्रति शेयर 20.95 फीसद के प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

NII कितना कर सकेंगे निवेश?

स्ट्रैटिजिक नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (sNII) को न्यूनतम 14 लॉट (658 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी रकम 207,270 रुपए होगी. जबकि बल्क नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (bNII) को न्यूनतम 68 लॉट (3,196 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा जिसकी रकम 1,006,740 रुपये के बराबर होगी.

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कौन-कौन शामिल?

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं.

कर्मचारियों को मिलेगा डिस्‍काउंट

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 23 रुपए का डिस्काउंट रखा है. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर की जाएगी. इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया है.

क्या काम करती है कंपनी?

2010 में स्थापित, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निम्न-आय वर्ग के लिए हाउसिंग फाइनेंस सोल्यूशन्स ऑफर करती है. कंपनी भारत के टियर 4 और टियर 5 शहरों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए ब्रांच और सेल्स ऑफिस के जरिए काम करती है.

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने 31 मार्च, 2023 को पूरे हुए नौ महीनों के लिए 1,895.17 करोड़ रुपए के रेवेन्यू के साथ 547.88 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 545.34 करोड़ रुपए रहा.

Published - May 7, 2024, 07:31 IST